चंदौली, नवम्बर 18 -- चंदौली। वित्तीय वर्ष में विशिष्ट आवश्यकता वाले बच्चों के लिए निःशुल्क उपकरण एवं उपस्कर उपलब्ध कराने को चिन्हांकित करने के लिए मेजरमेन्ट कैम्प की तिथि निर्धारित की गई है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सचिन कुमार ने बताया कि इसके तहत 20 नवंबर को बीआरसी चहनियां में विकास खंड सदर, बरहनी, धानापुर, चहिनयां एवं सकलडीहा के विशिष्ट आवश्यकता वाले बच्चे प्रतिभाग करेंगे। वहीं 21 नवंबर को बीआरसी चकिया में विकास खंड नियामताबाद एवं नगर क्षेत्र, ब्लाक नौगढ़, शहाबगंज और चकिया के बच्चे प्रतिभाग करेंगे। उक्त कैम्प में निर्धारित विशिष्ट आवश्कता वाले बच्चों को विभिन्न प्रपत्र परीक्षण के समय साथ लाना अनिवार्य है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...