लखनऊ, जुलाई 14 -- दिव्यांगजन विभाग के राज्य आयुक्त प्रो. हिमांशु शेखर झा ने प्रदेश में विशिष्ट अधिगम और बौद्धिक दिव्यांगजनों के चिह्नांकन, मूल्यांकन, दिव्यांगता प्रमाणपत्र और यूनिक दिव्यांगजन पहचान पत्र (यूडीआईडी कार्ड) जारी करने के लिए नया अभियान शुरू किया है। यह अभियान खासकर उन दिव्यांगजनों के लिए है जो डिस्लेक्सिया, डिस्केलकुलिया, डिसग्राफिया, डिस्प्रेक्सिया जैसे विशिष्ट अधिगम अक्षमताओं से प्रभावित हैं। प्रो. झा ने बताया कि इन लोगों की बौद्धिक क्षमता सामान्य या सामान्य से ज्यादा होती है। वे समाज में लगातार योगदान देते रहे हैं लेकिन अब तक इन दिव्यांगजनों के अधिकारों की प्राप्ति के लिए कोई विशेष राज्यव्यापी अभियान नहीं चलाया गया था। प्रो. झा ने कहा कि विशिष्ट अधिगम दिव्यांगता को वर्ष 2016 से ही विधिवत मान्यता है, लेकिन व्यावहारिक स्तर पर...