बोकारो, जनवरी 24 -- चास प्रतिनिधि। गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिल्ली में निगम क्षेत्र के पथ विक्रेता विक्की कुमार का चयन विशिष्ट अतिथि के रुप में शामिल होने को लेकर किया गया है। जानकारी निगम के एएमसी संजीव कुमार ने दिया। उन्होंने कहा कि विक्की कुमार आंख से अंधे होने के बावजूद पीएम स्वनिधि योजना से बेहतर कार्य करते हुए एक मिशाल पेश किया है। एएमसमी ने बताया कि नगरीय प्रशासन निदेशालय, नगर विकास व आवास विभाग की ओर से पथ विक्रेता का नाम चयन किया गया है। वे नई दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस में शामिल होंगे। स्वनिधि से समृद्धि योजना के तहत विक्की व उनके परिवार का सोशियो-इकोनॉमिक प्रोफाइल भी किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...