रामपुर, जून 9 -- जगद्गुरु शंकराचार्य ने रविवार को कहा कि गोरक्षा में जो हिंदुओं की भावना है, उसकी पूर्ति होती नहीं दिख रही है। सरकारी गोशालाएं हैं जब इनके बारे में कहा गया था, तब अच्छा लगा था। अब परिस्थिति सबके सामने हैं,Ü सबसे अधिक तकलीफ सरकारी गोशालाओं में गायों की है। भोट के ग्राम गुजरैला में मंगलधाम में प्राण प्रतिष्ठता समारोह में रविवार को पहुंचे जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज ने कहा कि देश विशिष्टजनों का देश बन चुका है। आप विशेष हैं तब सब सुविधाएं मिलेंगी। आप विशेष नहीं है तब लड़ते रहिए और मर जाइए। उन्होंने कहा कि गोमांस का निर्यात, गोहत्या को हम नहीं स्वीकार कर रहे थे। गो हत्या को सरकारों ने जारी रखा है। देश में जो बच्चे हैं, उनका पोषण आवश्यक है। बच्चों के विकास में जो पोषक दूध है, उसके बारे में भारत की...