उरई, जनवरी 15 -- आटा। इंटर कॉलेज इटौरा में शुक्रवार को सकल हिन्दू समाज के तत्वावधान में विशाल हिन्दू सम्मेलन में बड़ी संख्या में लोगों ने सहभागिता कर एकता, संस्कृति और राष्ट्रभाव के प्रति प्रतिबद्धता व्यक्त की। अध्यक्षता शक्ति पीठ बलखंडी देवी मंदिर के महंत जमुनादास महाराज ने की। उन्होंने कहा हिन्दू समाज की शक्ति, एकता, संस्कार और परंपराओं में निहित है। समाज को संगठित रहकर धर्म और संस्कृति की रक्षा करनी होगी। वहीं गौतम त्रिपाठी ने कहा हिन्दू समाज को जागरूक, संगठित और आत्मनिर्भर बनना समय की आवश्यकता है। जब समाज एकजुट होता है, तभी राष्ट्र सशक्त होता है। युवाओं से सामाजिक समरसता और सेवा भाव के साथ आगे आने का आह्वान किया।झांसी विभाग के धर्म जागरण प्रमुख भुवनेश ने धर्म, संस्कृति और राष्ट्रीय चेतना पर प्रकाश डालते हुए कहा कि धर्म जागरण का उद्देश...