सीवान, नवम्बर 10 -- मैरवा, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के तितरा गांव के विशाल यादव को हत्या के बाद आरोपियों के घर पर पुलिस ने इश्तहार चिपका दिया है।शनिवार को अपर थानाध्यक्ष राहुल कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने फरार अभियुक्तों के घर पर न्यायालय द्वारा निर्गत इश्तेहार चिपकाया। आरोपी के शीघ्र थाना या न्यायालय में आत्मसमर्पण नहीं करने पर न्यायालय के आदेशानुसार कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि मार्च की शाम तितरा गांव निवासी 18 वर्षीय विशाल यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में मृतक की मां तेतरी देवी ने दस नामजद और अन्य अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी। पुलिस ने छापेमारी के दौरान दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जबकि अन्य अब तक फरार हैं। घटना के दूसरे दिन 24 मार्च को नाराज ग्रामीणों ने सीवान - मैरव...