पटना, जुलाई 2 -- भारतीय जनता पार्टी के नेता और भारतीय राष्ट्रीय उपभोक्ता सहकारी संघ (एनसीसीएफ) के चेयरमैन विशाल सिंह बिहार स्टेट कोआपरेटिव मार्केटिंग यूनियन (बिस्कोमान) के अध्यक्ष बन गए हैं। बिस्कोमान के संस्थापक तपेश्वर सिंह के पोते और दिग्गज सहकारिता नेता अजित सिंह के बेटे विशाल सिंह ने 21 साल से बिस्कोमान पर काबिज राजद नेता सुनील सिंह की पत्नी को हराकर यह चुनाव जीता है। झारखंड हाईकोर्ट से चुनाव नतीजों पर रोक हटने के बाद पटना के डीएम ने रिजल्ट जारी कर दिया है। विशाल के साथ महेश राय उपाध्यक्ष चुने गए हैं। विशाल भाजपा के दबंग नेता ब्रृजभूषण शरण सिंह के इकलौते दामाद भी हैं। विशाल अपने परिवार की तीसरी पीढ़ी हैं, जो सहकारिता राजनीति में पूरे दम-खम से उतर गए हैं। दो साल पहले ही वो एनसीसीएफ के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए थे। उनके दादा तपेश्वर सि...