मेरठ, जून 28 -- होली मोहल्ला स्थित श्री भैरव मंदिर कमेटी चुनाव में विशाल राठी को अध्यक्ष और विशाल रस्तोगी को महामंत्री पद पर निविर्रोध चुना गया। राजीव माहेश्वरी ने बताया कि श्री भैरव मंदिर कमेटी चुनाव के लिए चुनाव की प्रक्रिया 24 जून से प्रारम्भ हो गयी थी। 24 और 25 जून को फार्म वितरण किये गये थे। विशाल राठी अध्यक्ष पद के लिए विशाल रस्तोगी महामन्त्री पद के लिए और कोषाध्यक्ष पद के लिए आशीष रस्तोगी ने आवेदन किया। आवेदन फार्मो की जांच होने पर अन्य आवेदन फार्म को निरस्त किया गया। चुनाव में विशाल राठी अध्यक्ष पद, विशाल रस्तोगी महामन्त्री पद और आशीष रस्तोगी कोषाध्यक्ष पद के लिए निर्विरोध विजयी घोषित किये। भैरव मन्दिर कमेटी विजयी टीम को शुभकामनाएं दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...