नई दिल्ली, जनवरी 28 -- Stock Watch: आज कई कंपनियों के तीसरी तिमाही के नतीजे आने हैं, इसलिए मारुति सुजुकी, लार्सन एंड टुब्रो, टीवीएस होल्डिंग्स, कोचीन शिपयार्ड और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के शेयरों पर बाजार की नजर बनी रहेगी। इनके अलावा वेदांता, वोडाफोन आइडिया, LIC, मैरिको समेत 10 अन्य स्टॉक्स भी फोकस में रहेंगे।वेदांता वेदांता ने कहा है कि वह हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड के 6.7 करोड़ इक्विटी शेयर, जो उसकी चुकता पूंजी का 1.59 प्रतिशत है, 28 और 29 जनवरी को बिक्री हेतु प्रस्ताव के माध्यम से बेचने की योजना बना रही है।वोडाफोन आइडिया वोडाफोन आइडिया ने तीसरी तिमाही में क्रमिक सुधार दिखाया है। उच्च औसत प्रति उपयोगकर्ता आय और मजबूत परिचालन प्रदर्शन के चलते, कंपनी का नेट लॉस पिछली तिमाही के 5,524 करोड़ रुपये की तुलना में घटकर 5,286 करोड़ रुपये रह गया ...