शाहजहांपुर, मार्च 7 -- किसी वाहन की साइड लगने से कार असंतुलित होकर खाई में पलट गई। साइड मारकर कार तेज रफ्तार से निकल गयी। कार में सवार विशाल मेगा मार्ट बरेली के मैनेजर की मौत हो गई। चालक समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी कार सवार विशाल मेगा मार्ट के कर्मचारी हैं। शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घायलों का बरेली में उपचार हो रहा है। हादसा खुदागंज कटरा रोड पर गांव कमलापुर के पास आधी रात को हुआ। बरेली के रसुइया थाना बिथरी चैनपुर निवासी 35 वर्षीय राजवीर सिंह विशाल मेगा मार्ट माल बरेली में मैनेजर हैं। खुदागंज निवासी साथी कर्मचारी देवेन्द्र की बेटी का रात खुदागंज में विवाह था। राजवीर अपने साथी पीलीभीत अमरिया के गांव दुधारा निवासी अनुपम यादव, बरेली के थाना भोजीपुरा अंतर्गत गांव रमैया निवासी लाल सिंह और जनपद हापु...