देवघर, अगस्त 25 -- देवघर। नगर थाना क्षेत्र में बाइक चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। 21 अगस्त को नगर थाना क्षेत्र के विशाल मेगा मार्ट के बाहर से एक बाइक चोरी हो गई है। पीड़ित ने थाना में आवेदन देकर अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराया है। पीड़ित जसीडीह थाना के गादी गांव निवासी संजय कुमार यादव ने पुलिस को बताया कि 21 अगस्त शाम करीब 7:30 बजे वह विशाल मेगा मार्ट के बाहर पार्किंग स्थल पर अपने साले का ग्लैमर मोटरसाइकिल खड़ा कर बाजार करने चले गए थे। बाइक सिद्धार्थ गोपाल के नाम से पंजीकृत है। थोड़ी देर बाद जब वह लौटे तो उन्होंने देखा कि जिस स्थान पर मोटरसाइकिल खड़ी की गई थी, वह वहां से गायब है। उन्होंने आसपास के लोगों से पूछताछ की और आस-पास के इलाके में काफी खोजबीन की, लेकिन बाइक का कोई सुराग नहीं मिला। अंततः थक-हारकर वह नगर थाना पहुं...