रामगढ़, मार्च 6 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि ब्लॉक स्थित एक होटल के सभागार में श्री श्री रामनवमी पूजा महासमिति रामगढ़ की बैठक गुरुवार को की गई। बैठक की अध्यक्षता महासमिति के अध्यक्ष धर्मेंद्र साव(भोपाली) और संचालन महासचिव विशाल जायसवाल ने किया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में श्री श्री रामनवमी पूजा महासमिति के मुख्य संरक्षक राजेश ठाकुर एवं छोटू वर्मा उपस्थित हुए। बैठक में रामनवमी पूजा महासमिति का पोस्टर विमोचन किया गया। साथ ही एक अप्रैल को विशाल मंगला शोभायात्रा की तैयारी को लेकर रूप रेखा तय की गई। रामनवमी पूजा महासमिति के अध्यक्ष धर्मेंद्र साव (भोपाली) ने बताया कि रामनवमी को लेकर आयोजित विशाल मंगल शोभा यात्रा की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। इसी निमित चौके - चौराहा,गली मोहल्लों में बैनर, पोस्टर, भगवा झंडा एवं स्टीकर लगाया जाएगा। रामगढ़ जिले क...