शामली, नवम्बर 12 -- कस्बे के पूर्वी यमुना नहर के किनारे स्थित श्री मनकामेश्वर महादेव मंदिर में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा का बुधवार को धूमधाम से समापन हो गया। कथा के अंतिम दिन विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्रीय एवं दूर-दराज के इलाकों से पहुंचे हजारों श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और प्रसाद ग्रहण किया। समापन समारोह में मंदिर परिसर में श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला। भंडारे में भक्तों ने प्रेम और उत्साह के साथ प्रसाद स्वीकार किया तथा भगवान श्रीकृष्ण के प्रति अपनी गहरी आस्था व्यक्त की। इस दौरान सैकड़ो श्रद्धालु मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...