रुद्रपुर, अक्टूबर 17 -- रुद्रपुर, संवाददाता। सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के व्यवसाय प्रशासन विभाग (बीबीए) द्वारा नवागंतुक छात्र-छात्राओं के स्वागत के लिए फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. अवधेश नारायण सिंह, बीबीए विभाग समन्वयक प्रो. भरत सिंह, प्रो. सर्वजीत सिंह, डॉ. राघवेन्द्र मिश्रा एवं डॉ. कमला बोरा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर एवं मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए प्रो. भरत सिंह ने नवागंतुकों का स्वागत किया और छात्र-छात्राओं को बीबीए विभाग की शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक परंपराओं से परिचित कराया। इसके बाद विभाग की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम में गायन, नृत्य और अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियों न...