धनबाद, नवम्बर 23 -- धनबाद केके कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट धनबाद में फ्रेशर पार्टी का आयोजन हुआ। द्वितीय वर्ष के छात्रों ने नए आंगतुक प्रथम वर्ष के छात्रों का स्वागत किया। मौके पर रैंप वॉक, संगीत, नृत्य, हास्य विनोद कार्यक्रम हुए। संस्थान के चेयरमैन रवि चौधरी व प्राचार्यों ने नए छात्रों को प्रेरित किया। विशाल कुमार व प्रीति कुमारी को मिस्टर फ्रेशर और मिस फ्रेशर, जैनब समरीन एवं अमित कुमार को मिस चार्मिंग व मिस्टर चार्मिंग के खिताब से सम्मानित किया गया। मौके पर केके ग्रुप के सीईओ डॉ सोमाशेखर, प्राचार्य डॉ पीसी साउ, प्राचार्य डॉ सीके सिंह, प्राचार्य डॉ कमलेश कुमार चौरसिया, प्राचार्य आकाश राय, प्रो. अमित कुमार ओझा, डॉ प्रतीची सिंह, डॉ गौरव सिन्हा समेत अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...