एटा, सितम्बर 22 -- राजस्थान के मकाराना से चलकर सोमवार शाम चार बजे एटा पहुंची आचार्य शांतिनाथ, आचार्य कुंथनाथ, आचार्य अरहनाथ की प्रतिमा एटा पहुंची। शहर में प्रतिमाओं के घुसते ही जैन समाज के लोगों ने बैंडबाजों साथ स्वागत किया। श्री दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र दिव्य तीर्थ शांति जिनायन सन्मति धाम की ओर से गुरुदेव सन्मति सागर महाराज की जन्मस्थली फफोतू में आचार्य शांतिनाथ की 21 फुट, आचार्य कुंथनाथ, आचार्य अरहनाथ की 18-18 फुट की प्रतिमाओं की स्थापना 23 सितंबर को होनी है। प्रतिमा स्थापना के लिए फफोतू में वृहद कार्यक्रम का आयोजन चल रहा है। सोमवार शाम को राजस्थान के मकराना से चलकर तीनों प्रतिमाएं एटा पहुंची। जैसे ही शहर के जैन समाज को प्रतिमाओं के आने का संदेश मिला वैसे ही सैकड़ों की तादात में जैन समाज के महिला-पुरुष, युवा सड़कों पर निकल आये। बैंडबाजो...