धनबाद, जनवरी 30 -- धनबाद। जेएससीए अंतर जिला अंडर-19 एलीट टूर्नामेंट में बुधवार को खेले गए हाई स्कोरिंग मुकाबले में रांची ने हजारीबाग को 23 रनों से हरा दिया। रांची की यह लगातार तीसरी जीत है। टाटा डिगवाडीह स्टेडियम में खेले गए मैच में तीन शतक लगे। रांची के विशाल पांडेय ने शतक जड़े तो हजारीबाग के ओपनर प्रभात कुमार और कुमार आर्यन ने शतक ठोके। रांची ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी कर निर्धारित 50 ओवरों में सात विकेट पर 303 रन बनाए। विशाल पांडेय ने 106 गेंदों में 110 रन बनाए। वहीं यश कुमार राठौर ने 57, अनमोल राज ने नाबाद 42 और विवेक कुमार ने 37 रन बनाए। हजारीबाग के अश्वनी झा ने 39 पर तीन, राहुल रजक ने 63 पर दो विकेट लिए। हजारीबाग के प्रभात कुमार (141 गेंदों में 129 रन) व कुमार आर्यन (121 गेंदों में 103 रन) ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई और दोनों ने ...