आरा, नवम्बर 3 -- पीरो। तरारी विधायक विशाल प्रशांत की ओर से पिछले नौ माह में क्षेत्र में किये गये विकास कार्यो पर विभिन्न विभागों में खर्च किये गये 900 करोड़ से ज्यादा राशि का विवरण, एनडीए के नेतृत्व में केंद्र एवं राज्य सरकार की ओर से चलाए जा रही विभिन्न लोककल्याणकारी योजनाओं की जानकारी, विभिन्न योजनाओं का लाभ ले रहे तरारी विधानसभा के लाभार्थियों की विधिवत जानकारी एवं आगामी पांच साल 2025 से 2030 का विजन का विमोचन केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने किया। विशाल प्रशांत ने अपने विजन के बारे में बताया कि आगामी पांच साल में सभी को पक्का आवास एवं शौचालय, गांवों के हर गली एवं नली का पक्कीकरण, सभी घरों में बिजली एवं साफ पानी, सभी गांवों में डिजिटल लाइब्रेरी, सभी प्रखंडों में डिग्री कॉलेज, सभी प्रखंडों में स्टेडियम एवं खेल सामग्री का प्र...