प्रयागराज, अगस्त 11 -- खुल्दाबाद में सात अगस्त को विशाल वर्मा ने घर में फांसी लगाकर जान दे दी थी। परिजनों ने मोहल्ले के ही एक युवक पर साजिशन अपने साथियों के साथ मिलकर पिटाई करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी थी। हालांकि पुलिस की जांच में बस में चोरी के प्रयास में विशाल द्वारा पिटाई से क्षुब्ध होकर फांसी लगाने का मामला सामने आया था। पुलिस बस चालक संजय यादव को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी थी। जबकि दूसरे नामजद आरोपी साहिल सोनकर निवासी हिम्मतगंज को सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया। मध्य प्रदेश के सीधी निवासी विशाल अपनी बहन व मां के साथ करबला खुल्दाबाद में किराए के कमरे में रहता था। मृतक की बहन ने साहिल सोनकर पर प्रताड़ना और मारपीट का आरोप लगाया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...