गोरखपुर, दिसम्बर 18 -- गोरखपुर, निज संवाददाता युवा क्रिकेटर और अनकैप्ड खिलाड़ी विशाल निषाद का चयन आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) सीजन के लिए पंजाब किंग्स टीम में हुआ है। पंजाब किंग्स ने उन्हें 30 लाख रुपये की बेस प्राइस पर अपनी टीम में शामिल किया है। विशाल निषाद पिछले दो सीजन से यूपीपीएल में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। वह गोरखपुर लायंस टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं और अपने बेहतरीन खेल के कारण इस वर्ष भी उन्हें टीम द्वारा रिटेन किया गया। यूपीपीएल में उनके निरंतर अच्छे प्रदर्शन ने चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया जिसका परिणाम अब आईपीएल चयन के रूप में सामने आया है। विशाल निषाद ने क्रिकेट की बारीकियों को गोरखपुर स्थित वरिष्ठ क्रिकेट खिलाड़ी कल्याण सिंह की क्रिकेट अकादमी में सीखा। कल्याण सिंह के मार्गदर्शन में विशाल ने अपनी तकनीक,...