मुरादाबाद, जुलाई 20 -- मुरादाबाद। अर्द्धमौनी सर्व कल्याण ट्रस्ट की ओर से श्रावणमास, चातुर्मास व पुरुषोत्तम मास तीनों के महासंगम पर हरिकथा, हरिनामृत एवं सप्ताह का सुन्दर आयोजन पंचायती मंदिर में किया गया, जिसमें कथाव्यास श्रद्धेय धीरशान्त दास अर्द्धमौनी ने श्रीमद्भागवत कथा के महातम एवं भगवान की दिव्य लीलाओं का वर्णन किया गया। शुभारंभ विशाल कलशयात्रा से हुआ। श्रीमद्भागवत कथा के मुख्य यज्ञमान रीना एवं किशन प्रजापति ने पूजन किया। इस अवसर पर किशन प्रजापति, रीना प्रजापति, अंकित पण्डित, राम गोपाल, विपनेश गुप्ता, अमित शर्मा, पवन अग्रवाल, सुधा शर्मा, जगदीश यादव, देवांश अग्रवाल, ममता रानी, महालक्ष्मी देवी दासी, दिनेश मानस, अखिलेश पाण्डेय, आदि सहित सैकड़ों भक्त मौजूद रहें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...