रामपुर, जुलाई 29 -- समोदिया,बिलासपुर। रविवार को हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में हुई भगदड़ में गांव धनौरी निवासी विशाल और बिलासपुर निवासी विक्की की मौत हो गई थी। दोनों युवकों का शव घर पहुंचे ही परिजनों में कोहराम मच गया। सोमवार को दोनों के शवों का बेहद गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया गया। बिलासपुर से सटे गांव नगरिया कलां का मझरा निवासी तथा स्नातक द्वितीय वर्ष के छात्र करीब बीस वर्षीय विक्की सैनी का शव बीती रात हरिद्वार से लाया गया। सोमवार सुबह करीब दस बजे गांव में ही उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख, ब्लॉक प्रमुख कुलवंत सिंह औलख, पालिकाध्यक्ष चित्रक मित्तल, ग्राम प्रधान सविता देवी सहित तमाम स्थानीय नेता अंतिम संस्कार में शामिल होने और शोक संवेदना जताने पहुंचे। राज्यमंत्री ने घटना को अत्यंत पीड़ादायक व दुर्भा...