चक्रधरपुर, जुलाई 5 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। उपायुक्त के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी अभिषेक आनंद द्वारा चक्रधरपुर के विभिन्न होटल एवं रेस्टोरेंट का निरीक्षण किया गया जहां जांच के दौरान विशाल आहार रेस्टोरेंट एवं होटल सागर के कीचन में गंदगी और अस्वच्छता पाए जाने पर विशाल आहार रेस्टोरेंट से पांच हजार तथा होटार सागर से 8 हजार रुपये अर्थदंड लगाया गया जबकि शेर-ए-पंजाब होटल में अखाद्य रंग का प्रयोग के कारण सात हजार का अर्थदंड लगाया गया। वहीं घर बार रेस्टोरेंट और सीकेपी दरबार में वाटर टेस्ट रिपोर्ट नहीं रहने के कारण नोटिस दिया गया। जांच के दौरान चिल्ली पेपर, आर्यंस होटल, टेस्टी बड़ी रेस्टोरेंट, पूजा बेकरी और मथुरा स्वीट्स को भी खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम का व्यापक अनुपालन करने का निर्देश दिया गया। जांच के दौरान घी एवं सोया सॉस का नमूना सं...