उत्तरकाशी, नवम्बर 20 -- बहुद्देशीय प्रारंभिक कृषि ऋण समिति नौगांव के लिए विशालमणि डिमरी निर्विरोध अध्यक्ष तथा शैलेन्द्री चौहान निर्विरोध उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए। उपभोक्ता, क्रय विक्रय, भेषज, जिला सहकारी बैंक तथा इफ्को संस्था के लिए पन्द्रह सदस्य भी निर्विरोध निर्वाचित हुए। स्थानीय लोगों ने मालाएं पहना कर सभी सदस्यों का स्वागत किया। निर्वाचित सदस्यों में उपभोक्ता भंडार के लिए विजयपाल रावत, यशवन्त रावत, मीना रावत, क्रय विक्रय समिति के लिए सोवेंद्र रावत, हेमलता परमार, भेषज संघ के लिए सरदार सिंह राणा, कमला राणा, जिला सहकारी बैंक के लिए प्रदीप चौहान, अरविंद चौहान, पप्पू लाल, नीतू रावत तथा इफको के लिए हरपाल रावत को निर्विरोध चुना गया। चुनाव अधिकारी अरविंद मस्तवाल ने निर्वाचित सदस्यों के नामों की घोषणा की। इसके अलावा तियां बहुद्देशीय समिति के जय...