बस्ती, नवम्बर 17 -- बस्ती। जिले के हरैया थानाक्षेत्र में बजरंग टेंट हाउस के पास उस समय हड़कंप मच गया, जब एक डीसीएम वाहन में विशालकाय अजगर निकलते देखा गया। यह घटना सोमवार सुबह की है, जब मजदूर और स्थानीय लोग काम पर जुटे थे। अचानक वाहन के नीचे से विशालकाय अजगर का फन दिखाई देने पर सभी दहशत में आ गए। अजगर डीसीएम के पहियों और बॉडी में बुरी तरह लिपटा हुआ था, जिससे वाहन चालक और मजदूरों में अफरा-तफरी मच गई। कोई भी आगे बढ़ने की हिम्मत नहीं कर पा रहा था। डीसीएम चालक रामदुलारे ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत वन विभाग को सूचना दी। वन विभाग की टीम को फोन करने के बाद मौके पर पुलिस भी पहुंची। टीम ने सावधानीपूर्वक अजगर को काबू में करने की कोशिश शुरू की। अजगर की लंबाई करीब 10-12 फीट बताई जा रही है, जो काफी मोटा और भारी था। वन विभाग की टीम ने विशेष उपकरणों का इस...