लखनऊ, जून 19 -- लखनऊ, संवाददाता। लखनऊ के विशाल सिंह, प्रज्वल भारती और गौरव साहनी के धमाकेदार प्रदर्शन की बदौलत उत्तर प्रदेश टीम ने पांचवी रोल बाल फेडरेशन कप पर कब्जा किया। रांची के टाना में आयोजित की गई चैंपियनशिप के पुरुष वर्ग के फाइनल में उत्तर प्रदेश ने गुजरारत को 5-2 से हरा कर स्वर्ण पदक जीता। महिला वर्ग में उत्तर प्रदेश की टीम रनर अप रही। फाइनल में महाराष्ट्र ने उत्तर प्रदेश को रोमांचक मुकाबले में 1-0 से रहा दिया। स्वर्ण पदक जीतने वाली रांची जाने वाली यूपी टीम में धीरेंद्र प्रताप, ओम शिव ओम, सचिन सैनी, गोविंद गौर, सत्यम श्रीवास्तव, विशाल शर्मा, केतन सैनी, प्रयाग गिरी, हिमांशु, विशाल सिंह, गौरव साहनी, विधान वीर भान, दिव्यांशु शामिल रहे। टीम कोच संजीव कुमार और टीम मैनेजर भावना रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...