धनबाद, मार्च 19 -- धनबाद न्यू विशनपुर जिला स्कूल गायत्री नगर में रहनेवाली श्वेता कुमारी के घर में चोरों ने चोरी कर ली। वह अपने मायके आरा गई थीं। उनके घर से चोर सोने की जीतिया, मंगलसूत्र, कान का रिंग, चांदी की पायल, लक्ष्मी-गणेश, नौ साड़ी सहित अन्य सामान की चोरी कर ली। श्वेता ने पुलिस को दिए शिकायत में चोरी के पीछे अपने पति विनोद कुमार सिन्हा पर शक जताया है। बताया कि पति सात साल से भागा हुआ था। वापस आकर दो महीने से रहा था। वह पहले भी उनके साथ गलत कर चुका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...