मधुबनी, सितम्बर 19 -- बेनीपट्टी, निज प्रतिनिधि। बेनीपट्टी थाना के विशनपुर में विश्वकर्मा पूजा में डीजे बजाने को लेकर हुई मारपीट में मो इब्राहीम घायल हो गया। घायल को तत्काल अनुमंडल अस्पताल लाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है। इस मामले में शुक्रवार को मो. लाल बाबू के बयान पर 12 को नामजद एवं अन्य अज्ञात कि विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई है। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए चार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष शिव शरण साह ने बताया कि गुरूवार की देर शाम एक पक्ष के द्वारा डीजे बजाने की मनाही किया जा रहा था जिसे दूसरे पक्ष नहीं मान रहे थे। इसी को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी के बाद मारपीट हो गई जिसमें विशनपुर के इब्राहीम घायल हो गया।। उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस बल घटना स्थल पर पहुंचकर मामले को ...