दरभंगा, दिसम्बर 26 -- दरभंगा- समस्तीपुर एसएच 50 पर विशनपुर थाना क्षेत्र के धोबिया टोल के पास शुक्रवार की सुबह ट्रक ने एक बुजुर्ग को कुचल दिया। इससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। मृतक की पहचान कमतौल थाना क्षेत्र के माधोपुर, सुंदरपुर निवासी वसी अहमद (70) के रूप में की गई। पुलिस ने डीएमसीएच में शव का पोस्टमार्टम करा उसे परिजनों को सौंप दिया। मृतक के पुत्र नसीम अहमद ने बताया कि उनके पिता उनके चाचा जाकिर अहमद के साथ बस से समस्तीपुर जिले के शेखोपर के लिए रवाना हुए थे। विशनपुर में चाय पीने के लिए उनके चाचा बस से उतरे। पीछे से उनके पिता भी बस से उतर रहे थे, इसी दौरान तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने उन्हें कुचल दिया। इससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...