दरभंगा, नवम्बर 28 -- दरभंगा, नगर प्रतिनिधि। खौलते हुए पानी में गिरकर गंभीर रूप से झुलसी डेढ़ साल की बच्ची को इलाज के लिए शुक्रवार को डीएमसीएच के इमरजेंसी विभाग में लाया गया। उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। बच्ची की पहचान वैशाली जिले के पातेपुर थाना क्षेत्र के विशनपुर निवासी धर्मेंद्र कुमार चौधरी की पुत्री परी कुमारी के रूप में की गई है। परिजनों ने बताया कि घर में शादी समारोह है। आलू उबालने के लिए पानी गर्म कर पतीला में रखा हुआ था। खेलते-खेलते बच्ची लड़खड़ा कर पतीले में गिर गई। उसका पूरा शरीर बुरी तरह झुलस गया। आनन-फानन में इलाज के लिए उसे समस्तीपुर रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार कर उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...