अररिया, मई 9 -- राघोपुर, एक संवाददाता। प्राथमिक विद्यालय साहू टोला भगता टोला परिसर में शुक्रवार सुबह विशनपुर दौलतपुर मुखिया मीरा देवी, पूर्व मुखिया भूपेन्द्र कुमार मेहता और गूंज संस्था के सहयोग से कक्षा एक से पांच तक के छात्र-छात्राओं के बीच स्कूल बैग वितरित किया गया। मुखिया मीरा देवी ने बताया कि बच्चे देश के भविष्य होते हैं। इसके बेहतर भविष्य निर्माण के लिए शिक्षा का खास महत्व है। इसी के मद्देनजर बच्चों के जरूरत को देखते हुए स्कूल में नामांकित 105 छात्रों के बीच स्कूल बैग वितरण किया गया है। पूर्व मुखिया भूपेन्द्र कुमार मेहता ने कहा कि शहरी बच्चों को कई तरह की सुविधाएं उपलब्ध होती है। लेकिन ग्रामीण बच्चों के परिवार की आर्थिक स्थिति बेहतर नहीं होने के कारण कई सुविधाओं से दो चार होना पड़ता है। ऐसे में विशनपुर मुखिया और गूंज संस्था का सहयोग ...