सहरसा, सितम्बर 1 -- पतरघट, एक संवाददाता। आगामी दुर्गा पूजा को लेकर शनिवार की शाम विशनपुर दुर्गा मंदिर प्रांगण में दुर्गा पूजा न्यास समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता समिति अध्यक्ष प्रभात कुमार सिंह ने की। बैठक में अध्यक्ष ने कहा कि इस वर्ष दुर्गा पूजा का आयोजन शांतिपूर्ण और भव्य माहौल में किया जाएगा। श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए मेला परिसर के कोने-कोने में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, ताकि पूजा-अर्चना व खरीदारी के दौरान किसी को परेशानी न हो। पूरे मेला परिसर की साफ- सफाई और व्यवस्था को लेकर ग्यारह सदस्यीय कमिटी का गठन किया गया। समिति ने मेला को सफल बनाने की रणनीति तैयार की। बैठक में उपाध्यक्ष रौशन कुमार सिंह, मेला सचिव अरविंद कुमार सिंह उर्फ बाबू साहब सिंह, कोषाध्यक्ष जयंत कुमार सिंह उर्फ सोनू सिंह, सदस्य प्रफुल्ल कुमार सिंह...