सहरसा, सितम्बर 25 -- पतरघट, एक संवाददाता। विशनपुर दुर्गा मंदिर पूजा अर्चना के लिए सज-धज कर तैयार है। और मेला के लिए दुकान सजने लगी है। वही शांतिपूर्ण माहौल में दुर्गा माता की दर्शन व पूजा अर्चना के लिए मेला कमिटी द्वारा सभी व्यवस्थाएं कर ली गई है। देवी दुर्गा सहित अन्य देवी देवताओं के प्रतिमाओं का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। दुर्गा पूजा न्यास समिति विशनपुर के अध्यक्ष प्रभात कुमार सिंह ने कहा की सप्तमी एवं महाष्टमी को शंकर सुशीला एवं नवमी को मैया जागरण कार्यक्रम का पूजा समिति की ओर से आयोजन किया जायेगा। तथा कार्यक्रम की सफलता के लिए पूजा समिति का सदस्यों के आलावा ग्यारह सदस्यों की युवा कमेटी का गठन किया गया है। जिसे मंदिर परिसर की साफ-सफाई से लेकर परिसर में स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति सहित अन्य व्यवस्था दुरुस्त करनें का भार दिया गया है। मे...