गोपालगंज, दिसम्बर 25 -- कुचायकोट। एक संवाददाता विशंवभरपुर थाना क्षेत्र के विनोद मटिहनिया गांव में बुधवार की रात एक विवाहिता की पीट-पीटकर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। गुरुवार की सुबह सड़क पर महिला का शव पड़े होने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज भेज दिया। मृतका की पहचान विनोद मटिहनिया गांव निवासी अमित चौबे की 28 वर्षीया पत्नी अंशु कुमारी के रूप में हुई है। महिला की मौत से इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस के अनुसार मृतका का शव उसके घर से करीब 500 मीटर की दूरी पर जमुनिया गांव के समीप सड़क किनारे पाया गया। सिर, चेहरे और गले पर गंभीर चोट के निशान मिलने से प्रथमदृष्टया हत्या की आशंका जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि अंशु कुमारी की शादी करीब दो वर्ष पूर्व अमित चौबे ...