गोपालगंज, अगस्त 9 -- पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ दर्ज की नामजद प्राथमिकी आरोपियों की तलाश में पुलिस कर रही ताबड़तोड़ छापेमारी थावे। एक संवाददाता स्थानीय थाना क्षेत्र के विशंभरपुर गांव में शनिवार सुबह आपसी विवाद के दौरान एक वृद्ध पर जानलेवा हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। बताया जा रहा है कि गांव के जहरूदीन मियां पर तलवार से तीन-चार जगह वार किए गए, जिससे वह लहूलुहान हो गए। परिजनों ने उन्हें आनन-फानन में गंभीर हालत में सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है। फिलहाल उनकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। घायल जहरूदीन मियां ने बताया कि सुबह वह घर से अपनी दुकान जा रहे थे, तभी गांव का एक व्यक्ति आकर बोला कि उनके घर पर झगड़ा हो रहा है। वहां पहुंचने पर उन्होंने देख...