सीतामढ़ी, अगस्त 29 -- शिवहर। तरियानी छपरा थाना क्षेत्र के विशंभरपुर गांव के युवक की मौत संदिग्ध स्थिति में दिल्ली में हो गई। मृतक अंकेश कुमार (25) गौरी शंकर सिंह का पुत्र था। गुरुवार को अंकेश का शव दिल्ली से गांव पहुंचते ही पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया। मृतक अंकेश दिल्ली के किसी फैक्ट्री में मजदूरी कर अपना भरण पोषण करता था। सोमवार को दिल्ली में ही रेलवे पटरी पर उसका शव बरामद हुआ। परिजनों ने आरोप लगाया है कि गांव के ही कुछ लोगों द्वारा पैसे की लेनदेन के विवाद में उसकी हत्या कर दी गई है। थानाध्यक्ष रोहित कुमार ने बताया कि परिजनों द्वारा लिखित शिकायत करने पर जीरो एफआईआर दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई के लिए दिल्ली पुलिस को भेजा दिया जाएगा। अब तक लिखित शिकायत नहीं मिली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...