सहारनपुर, सितम्बर 6 -- थाना जनकपुरी में दर्ज एक मामले में विवेचना के दौरान मनमानी करने और जांच को जानबूझकर लंबित रखने तथा लापरवाही बरतने के आरोप में एसएसपी ने दरोगा को निलंबित कर दिया। एसएसपी आशीष तिवारी ने बताया कि उन्हें शिकायत मिली थी कि थाना जनकपुरी में तैनात दरोगा विजय कुमार दर्ज एक मामले में विवेचना को जानबूझकर लंबित रख काम में लापरवाही बरत रहा है तथा मामले की विवेचना के दौरान मनमानी करने का भी आरोप था। उन्होंने जांच कराई और जांच में आरोप सही पाये गये तो आरोपी दरोगा विजय कुमार को निलंबित कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...