मुजफ्फर नगर, अगस्त 14 -- शहर कोतवाली में दर्ज महिला के खिलाफ आईटी एक्ट के मुकदमे में लापरवाही बरतने के मामले में एसएसपी ने संज्ञान लेते हुए कोतवाली के अपराध निरीक्षक को लाइन हाजिर कर दिया है। उन्होंने लापरवाही बरतने पर सख्त कार्रवाई के आदेश भी दिए है। पति-पत्नी के बीच चल रहे विवाद में युवक की बहन पल्लवी के खिलाफ सोशल मीडिया पर गाली-गलौज करने को लेकर शहर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज की गयी थी। पीडिता का आरोप था कि भाई के मुकदमे में पैरोकारी करने के कारण उसके खिलाफ गलत रिपोर्ट दर्ज कराई गयी थी। इस मामले की विवेचना शहर कोतवाली में तैनात अपराध निरीक्षक आरके शर्मा कर रहे थे। पीडिता का कहना कि उसने अपने पक्ष में कई साक्ष्य विवचेक को दिए, लेकिन विवेचक ने साक्ष्य को नजर अंदाज करते हुए उसके खिलाफ चार्जशीट काट दी। बुधवार को पीडित ने एसपी सिटी सत्यनाराय...