बरेली, जनवरी 29 -- मुकदमों की विवेचना में लापरवाही, अनावश्यक देरी करने पर बिथरी थाने के दो दरोगाओं के खिलाफ जांच शुरू हो गई है। साथ ही एसएसपी ने उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई का निर्देश दिया है। दोनों दरोगा की वजह से कई मुकदमों की विवेचना अटकी थी। एसएसपी अनुराग आर्य ने बुधवार को बिथरी थाने का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यालय, महिला हेल्प डेस्क, मालखाना, मेस, कंप्यूटर कक्ष, कर्मचारी बैरक देखी। अपराध रजिस्टर और अन्य अभिलेख भी देखे। इस दौरान वरिष्ठ उपनिरीक्षक देवेंद्र सिंह और दरोगा धर्मेंद्र सिंह के मुकदमों की विवेचना लंबित मिली। एसएसपी ने दोनों के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया और साथ ही उनकी विभागीय जांच भी शुरू हो गई है। इस दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले एसआई रणधीर सिंह, एसआई शशांक सिंह, सिपाही अरुण कुमार समेत कई अन्य पुलिसकर्मियों को उ...