देवरिया, सितम्बर 16 -- देवरिया, विधि संवाददाता। ट्रक चोरी के मामले में लापरवाही व उपेक्षा पूर्वक विवेचना करने पर सीजेएम मंजू कुमारी की अदालत ने इसे गंभीर त्रुटि मानते हुए विवेचक द्वारा लगाए गए अंतिम रिपोर्ट को निरस्त कर दिया है। साथ ही पुनर्विवेचना करने का आदेश सदर कोतवाल को दिया है। सदर कोतवाली के अहिरवार बुजुर्ग से पेट्रोल पंप के पास से 1 मार्च 2022 की रात में शादाब आलम का 12 चक्का ट्रक चोरी हो गया। जानकारी होने पर ट्रक मालिक ने 112 नंबर पर सूचना दिया। पुलिस मौके पर आई, लेकिन 3 मार्च 2022 को उत्तर प्रदेश विधानसभा का चुनाव होने के कारण प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज नहीं की। थक हार कर न्यायालय में प्रार्थना पत्र दिया, जिस पर तत्कालीन मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने मुकदमा दर्ज कर विवेचना करने का आदेश प्रभारी निरीक्षक कोतवाली को दिया। पुलिस ने न्या...