संभल, अप्रैल 24 -- भाजपा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजेश सिंघल के भाई और स्क्रैप फैक्ट्री संचालक कपिल सिंघल की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। पहले से ही चोरी की गाड़ियों को काटकर पुर्जे बेचने के मामले में नामजद चल रहे सिंघल पर अब पुलिस जांच में बाधा डालने और सरकारी आदेशों की अवहेलना का नया मुकदमा दर्ज हुआ है। यह मामला कानून व्यवस्था और पुलिस की निष्पक्षता को सीधी चुनौती माना जा रहा है। गौरतलब है कि बीती 18 अप्रैल को कैला देवी थाना पुलिस ने रझेड़ा सलेमपुर स्थित कपिल सिंघल की स्क्रैप फैक्ट्री पर छापा मारा था। छापेमारी के दौरान फैक्ट्री से भारी मात्रा में चोरी की गाड़ियों के कटे हुए पुर्जे बरामद किए गए। दस्तावेज न दिखा पाने के चलते पुलिस ने फैक्ट्री को तत्काल सील करते हुए सिंघल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था। यह मामला अभी विवेचना की प्रक्रि...