बागपत, सितम्बर 6 -- नया कानून लागू होने के बाद से मुकदमों की विवेचना कर रहे विवेचक फेल होते दिख रहे हैं, जिसको लेकर पुलिस अफसर अलर्ट हो गए हैं। विवेचना में मिली कमियों को दूर करने के लिए विवेचकों की परीक्षा कराई जाएगी, जिसमें थानों में तैनात इंस्पेक्टर और दरोगा शामिल होंगे। इसके लिए एसपी ने सभी को नए कानून की धाराओं अन्य नियमों की तैयारी करने के निर्देश दिए। भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता व भारतीय साक्ष्य अधिनियम लागू होने के बाद से विवेचनाओं के तरीके भी बदल गए। इसके लिए पुलिस इंस्पेक्टरों और दरोगाओं को कई चरणों में प्रशिक्षण भी दिलाया गया। जिसके बाद से उन्हें विवेचनाएं सौंपी जा ही हैं। थानों में चल रही विवेचनाओं की रिपोर्ट अफसरों के पास भी भेजी जा रही है, जिनके आकलन में विवेचकों की तमाम खामियां उजागर हो रही है, तो जानक...