लखनऊ, नवम्बर 16 -- मोहनलालगंज। विशेष अभियान आपरेशन डिस्पोजल में दक्षिणी जोन में मोहनलालगंज कोतवाली का अक्टूबर माह में अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए डीसीपी दक्षिणी ने इंस्पेक्टर को प्रशस्त्रि पत्र दिया है। संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध एंव मुख्यालय) द्वारा संचालित विशेष अभियान 'ऑपरेशन डिस्पोजल' के अन्तगर्त दक्षिणी जोन में मोहनलालगंज कोतवाली ने अक्टूबर माह में अच्छा प्रदर्शन किया। जिससे कमिश्नरेट में दक्षिणी जोन को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। डीसीपी निपुण अग्रवाल ने इंस्पेक्टर मोहनलालगंज दिलेश सिंह को उनके कार्यो की प्रशंसा करते हुए प्रशस्त्रि पत्र दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...