पीलीभीत, मई 31 -- पीलीभीत के एसपी ने पहली अपराध समीक्षा बैठक लेकर अपराधों की लंबित विवेचनाओं की समीक्षा की। इसके अलावा आगामी त्योहारों को लेकर सीओ और थाना प्रभारियों को होमवर्क करने के निर्देश दिए। पुलिस लाइन सभागार में आयोजित बैठक में एसपी अभिषेक यादव ने कहा कि समस्त क्षेत्राधिकारी अपने-अपने सर्किल के थानों में नियुक्त पुलिसकर्मियों को बुलाकर सैनिक सम्मेलन आयोजित करेगें। आगामी बकरीद त्योहार के दृष्टिगत थाना प्रभारियों को शांति व सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु भीड़ प्रबंधन, यातायात व्यवस्था, संवेदनशील क्षेत्रों में गश्त करने तथा धर्मगुरुओं एवं सभ्रांत व्यक्तियों के साथ पीस कमेटी की बैठक करेंगे। लंबित विवेचनाओं के निस्तारण एवं आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर अभियान चलाएंगे। अपराधियों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही की जाएगी। मादक पदार्थों एवं अ...