श्रावस्ती, जून 22 -- श्रावस्ती, संवाददाता। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तहत शनिवार को पॉक्सो अधिनियम संबंधित विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का आयोजन पुलिस लाइन स्थित लवकुश सभागार में हुआ जिसमें विवेचना समेत कई अहम मुद्दों पर जानकारी साझा की गई। पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने कहा कि विवेचना की गुणवत्ता ही किसी प्रकरण के निष्पक्ष न्याय की आधारशिला है। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक पॉक्सो केस में त्वरित, संवेदनशील व प्रमाणिक विवेचना की जाय जिससे अभियोजन पक्ष को सशक्त रूप से न्यायालय में प्रस्तुत करने में सहायता मिले। वहीं अपर सत्र न्यायाधीश निर्दोष कुमार ने पॉक्सो प्रकरणों की न्यायिक दृष्टिकोण से विवेचना की प्रमुख आवश्यकताओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि हर मामले में साक्ष्य एकत्र करने की वैज्ञ...