मुरादाबाद, मई 26 -- थाना क्षेत्र में पीड़िता के मुकदमे की विवेचना करने गई पुलिस टीम के साथ अभद्र व्यवहार का आरोप और पुलिस की मौजूदगी में पीड़िता को जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए एसआई की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। मैनाठेर थाने में तैनात उपनिरीक्षक प्रभात कुमार ने तहरीर में बताया कि थाना में पंजीकृत एक मुकदमे की विवेचना करने के लिए पुलिस टीम के साथ पीड़िता की निशानदेही पर पुलिस की टीम पहुंची थी, जहां पर आजम भूरा मोवीन आदि के द्वारा सरकारी काम में बाधा डालने का काम किया जा रहा था। आरोप है कि कई बार मना करने के बाद भी यह लोग मानने को तैयार नही हुए और पुलिस टीम के साथ अभद्रता करने लगे। वहीं अनावश्यक रूप से वीडियो भी बयाना जा रहा था। शिकायत में उपनिरीक्षक ने आरोप लगाते हुए कहा कि आरोपियों के द्वारा पीड़िता को जा...