सहारनपुर, मई 26 -- सहारनपुर। डीआईजी अभिषेक सिंह ने कहा कि कोई भी मामला लंबित नहीं रहना चाहिए। विवेचनाओं में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने महिला हेल्प डेस्क पर आने वाली शिकायतों को गंभीरता से जांच बाद निस्तारण के निर्देश दिए। इसके साथ ही संदिग्धों पर कड़ी निगरानी रखने के लिए कहा। डीआईजी अभिषेक सिंह ने एसएसपी रोहित सिंह सजवाण व एसपी सिटी व्योम बिंदल के साथ कोतवाली सदर बाजार का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कोतवाली परिसर की साफ-सफाई, अभिलेखों के रख-रखाव और अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। डीआईजी ने सदर सर्किल के कोतवाली देहात, जनकपुरी और कोतवाली सदर बाजार में नियुक्त विवेचकों की अर्दली रूम बैठक ली। बैठक में लंबित विवेचनाओं की समीक्षा की गई। इसमें अपराध नियंत्रण एवं थानों पर प्राप्त प्रार्थना पत्रों का निस्तारण के लिए संबंधित अधि...