काशीपुर, जुलाई 4 -- काशीपुर, संवाददाता। एसएसपी मणिकांत मिश्रा गुरुवार की रात लगभग 12 बजे अचानक काशीपुर कोतवाली पहुंच गए। एसएसपी ने सर्किल के सभी विवेचकों का ओआर लेकर उन्हें महत्वपूर्ण निर्देश देते हुए लंबित और पुर्नः विवेचनाधीन मामलों की गहन समीक्षा की। विवेचकों को उच्च गुणवत्ता के साथ विवेचनाओं के त्वरित निस्तारण के लिए जरूरी निर्देश दिए। पुलिस कप्तान ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने को लेकर भी व्यवस्था चाक-चौबंद करने की बात कही है। उन्होंने कांवड़ मेले के लिए विशेष सतर्कता बरतने और कानून व्यवस्था बनाए रखने की हिदायत दी है। उन्होंने महत्वपूर्ण स्थानों, चौक चौराहों पर रात्रि ड्यूटी में नियुक्त पुलिस बल को ब्रीफ कर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने मुख्यालय स्तर के अभियानों की समीक्षा करते हुए साइबर अ...