कन्नौज, मई 2 -- तालग्राम, संवाददाता। थाना तालग्राम का शुक्रवार को सीओ कमलेश कुमार ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान थाना प्रभारी शशिकांत कनौजिया और चौकी प्रभारियों के साथ बैठक कर विवेचनाओं के निस्तारण पर चर्चा की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने हिस्ट्रीशीटर सत्यापन, हेल्प डेस्क की कार्यप्रणाली की समीक्षा की। उन्होंने रजिस्टर नं.4/8 समेत सभी रजिस्टरों के रख रखाव की जानकारी ली। सीओ कमलेश कुमार ने थाना प्रभारी शशिकांत कनौजिया व चौकी प्रभारियों को रात्रि में गश्त के अलावा थाने और चौकी में आने वाले हर फरियादी की शिकायत को प्राथमिकता के साथ सुनने के निर्देश दिए। ड्यूटी पर लापरवाही बरतने वाले पुलिस कर्मियों को कार्रवाई की चेतावनी दी। साथ ही अराजकतत्वों पर विशेष निगरानी के निर्देश दिए। साथ ही असलहे के रख-रखाव के लिए निर्देश दिए। थाने की बैरिक में साफ सफ...