प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 19 -- सुवंसा। फतनपुर पुलिस की ओर से मारपीट की घटना में दोषियों के खिलाफ मुकदमा लिखने के 20 दिन बाद भी विवेचक के जांच नहीं करने पर नाराज पीड़ित ने विवेचक की उदासीनता की शिकायत बुधवार को एसपी से की। मामले की शीघ्र जांच शुरू करवाने की मांग की। फतनपुर थाना क्षेत्र के सुवंसा रामपुर निवासी सुशील पांडेय को 31 मई 2025 शाम को बाजार से लौटते समय कुछ लोगों ने घेरकर लाठी डंडों से पीट दिया था। जिसमे मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित युवक को अस्पताल भेजकर दोषियों के खिलाफ केस पंजीकृत किया था। लेकिन 20 दिन तक जांच नहीं करने से नाराज पीड़ित ने विवेचक की शिकायत बुधवार को एसपी से की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...